उगते सूरज की किरणें
खुश्बू महके फूलों की
शोहरत उस चाँद की
मस्ती सावन के झूलों की
आपकी हर खुशी हो ऐसी
आपकी हर हँसी हो ऐसी
कस्में नयी, वादे नये
मंज़िल नयी, नये रास्ते
बुलंदिया हैं कर रहीं
इंतेज़ार आपके वास्ते
अपनी महकी खुशियाँ भी
आपको मिले ज़िंदगी नयी
जीवन के अनमोल लम्हे
सपनों की कुछ आहटे
हर कदम पर आपके
खिलती रहे मुस्कराहटें
दिल रहे हमेशा कुछ चहका सा
जीवन हो खुशी से महका सा
दुआ लब पर
आप हंसे हमेशा खिले फूल बन कर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment